बिहार विधानसभा सचिवालय ने निकाली ग्रुप D में भर्तियाँ

बिहार विधानसभा सचिवालय ने निकाली ग्रुप D में भर्तियाँ इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम – बिहार विधानसभा ग्रुप D के लिए तथा ड्राइवर के पद के लिए भर्तियाँ आयी है।

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि -आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 23 अक्टूबर 2018 है।

आवेदन समाप्त होने की तिथि – आवेदन समाप्त होने की तिथि 22 नवंबर 2018 है।

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2018 है।

परीक्षा तिथि – परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नही है।

पदों की संख्या – कुल पदों की संख्या 166 है।

उम्र सीमा – उम्र सीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गयी है।जो की 01 अगस्त 2018 के अनुसार होनी आवश्यक है।

योग्यता – अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10 या मैट्रिक की परीक्षा पास होना आवश्यक है।
और ड्राइवर पद के लिए अभ्यर्थी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस LMV/HVM होना आवश्यक है।

फीस – GEN/OBC के लिए 100₹
SC/ST के लिए 25₹
PH के लिए 25₹
और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी के लिए फीस केवल 25₹ रखी गयी है।

फीस जमा करने की लिए अभ्यर्थी DEBIT CARD, CREDIT CARD, NETBANKING या E-चालान का प्रयोग कर सकते हैं।

और अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक