उत्तर प्रदेश पुलिस में निकाली 49568 पदो के लिए भर्तियाँ 2018

उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर 49568 पदो पर होने जा रही है भर्तियाँ इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करे ।

पद – कॉन्स्टेबल पद के लिए शुरू हुई है भर्तियाँ।

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 19 नवंबर 2018 है।

आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि – आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2018 है।

परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि – परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसम्बर 2018 है।
ऑफलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2018 है।

परीक्षा तिथि – परीक्षा की संभावित तिथि 4-5 जनवरी 2019 है।

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – प्रवेश पत्र जारी होने की संभावित तिथि दिसंबर 2018 है।

पदों की संख्या – कुल पदों की संख्या की संख्या 49568 है। जिसमे 31360 सिविल पुलिस के लिए और 18208 रिजर्व्ड टेरीटोरियल आर्म्ड के लिए है।

आयु सीमा – पुरुषों के लिए निर्धारित आयु 18 से 22 वर्ष है। तथा महिलाओं के लिए निर्धारित आयु 18 से 25 वर्ष है।

योग्यता – अभ्यर्थी को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+2 होना आवश्यक है।
GEN/OBC/SC के पुरुषों की लंबाई 168 cm,छाती 79-84cm,दौड़ 4.8km की 25 मिनट में अनिवार्य है।
महिलाओं की लंबाई 152cm तथा दौड़ 2.4km की 14 मिनट में अनिवार्य है।

ST के पुरुषों के लिए लंबाई 160cm,छाती 77-82cm और दौड़ 4.8km की 25 मिनट में अनिवार्य है।
महिलाओं की लंबाई 147cm और दौड़ 2.4km की 14 मिनट में अनिवार्य है।

NOTE- OBC लिए जाति प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2018 का या उसके बाद का किन्तु इस भर्ती हेतु निर्धारित आवेदन करने की अन्तिम तिथि तक का निर्गत होना चाहिए ।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें…. http://uppbpb.gov.in

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें….. https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1339/58645/Registration.html