UPSSSC ने मंडी परिषद के लिए आवेदन किया प्रारम्भ

UPSSSC ने मंडी परिषद के लिए आवेदन किया प्रारम्भ

उत्तर प्रदेश UPSSSC ने निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद एवमं समिति ने अलग अलग पदों के लिए आवेदन प्रारम्भ किया है।

पद – UPSSSC मंडी परिषद में निकली है भर्तियाँ।

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 5 दिसंबर 2018 है।

आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि – आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2018 है।

फीस जमा करने की अंतिम तिथि – फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2018 है।

योग्यता – अभ्यर्थी को संबंधित पद में स्नातक की डिग्री प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा – अभ्यर्थी की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। जो की 01/07/2018 के अनुसार होनी आवश्यक है।

फीस – GEN/OBC – 225₹
SC/ST – 105₹
PH – 25₹

फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थी CREDIT CARD DEBIT CARD या NET BANKING का प्रयोग कर सकते है।

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें….http://upsssc.gov.in/AllNotifications.aspx

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें….http://upsssc.gov.in/Default.aspx

Spread the love