प्रधानमंत्री आवास योजना का घर चोरी हुआ

प्रधानमंत्री आवास योजना का घर चोरी हुआ

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक देश में कोई भी बेघर नहीं रहेगा, सभी को घर मुहैया करवा दिया जाएगा. एसा दावा केन्द सरकार करती है तो वंही इसमे भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है लेकिन उनके इस दावे का भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक भ्रष्ट सिस्टम ने एक 60 साल की गरीब महिला के साथ हुई वाकये ने खोल दी.

महिला का आरोप है, ‘मेरा घर चोरी कर लिया गया है, मुझे कागजों में दो किश्तें पहले ही दी जा चुकी हैं, लेकिन मैं तो मिट्टी से बनी झोपड़ी में ही रह रही हूं.’ उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधिकारी उनको आवंटित घर नहीं दे रहे हैं. वहीं इस मामले में गांव के सरपंच का कहना है कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना-2018-19 के तहत 72 घरों का आबंटन किया गया. जिसमे 71 घर तो बनाए जा रहे हैं लेकिन एक घर गांव से गायब है हम पुलिस के पास भी गए थे ताकि पता चल सके कि आवंटित घर पर किसने कब्जा कर लिया है. वहीं महिला को 80 हजार रुपये की किश्त देने की बात है, फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

Spread the love