अटल जी के चित्र वाला 100 रुपए का सिक्का आम सिक्कों से अलग

अटल जी के चित्र वाला 100 रुपए का सिक्का आम सिक्कों से अलग

केंद्र की मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री एंव भारत रत्न प्राप्त स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की याद में उनके 94वें जन्मदिवस से एक दिन पहले 100 रुपये का सिक्का जारी किया है। यह सब सिक्को से अलग एक स्मारक सिक्का है, जिस पर अटलजी की तस्वीर और नाम छपा है। यह सिक्का प्रचलन में मौजूद 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के से बिलकुल अलग है। यह सिक्का आम सिक्कों की तरह प्रचलन में नहीं आएगा। इसे 3,300 से 3,500 रुपये की प्रीमियम दरों पर बेचा जाएगा।

जैसा की हम आप को बता दे, यह सिक्का चार अलग-अलग धातुओं को मिलाकर बनाया गया है। इस एक 35 ग्राम के सिक्के को बनाने में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत जस्ता और 5 प्रतिशत निकेल लगा हुआ है।

हम आप को ये भी बता दे की इस सिक्के की डिजाइनिंग और ढलाई का काम मुंबई टकसाल ने किया है। सिक्के के एक तरफ अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर छापी गई है, वही दूसरी तरफ अशोक स्तंभ है। स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते और रुपये के चिन्हे के साथ 100 लिखा हुआ है। इसके अलावा अंग्रेजी व हिंदी में ‘भारत’ लिखा गया है।बता दें, लोग इस सिक्के को सीधे टकसाल से भी खरीद सकेंगे।

Spread the love