तेलंगाना में चंद्रशेखर राव के जीत की आंधी

तेलंगाना में चंद्रशेखर राव के जीत की आंधी,बीजेपी-कांग्रेस का सुपडा साफ

तेलंगाना: विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने शानदार वापसी की है। यहां पर पार्टी दो तिहाई वोटों से भी ज्यादा बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने 1985 से कभी चुनाव नहीं हारने का रिकार्ड इस चुनाव में भी बरकरार रखा है। वह गजवेल विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं।

केसीआर के रूप में प्रसिद्ध राव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के वी. प्रताप रेड्डी को 50,000 से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया। 2014 में टीआरएस प्रमुख ने यहां से प्रताप रेड्डी के खिलाफ 19,391 मतों से जीत हासिल की थी। रेड्डी ने तेलुगू देशम पार्टी से चुनाव लड़ा था।

अलग तेलंगाना राज्य के लिए आंदोलन की अगुवाई के मद्देनजर केसीआर ने 2001 में तेदेपा से अलग होकर टीआरएस पार्टी का गठन किया। वह लोकसभा के लिए करीमनगर से तीन बार और महबूबनगर सीट से एक बार चुने गए।