पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह पिछड़े और दलितों के लिए सहारा थे-रमाकांत यादव

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह पिछड़े और दलितों के लिए सहारा थे

आजमगढ़ : महारायगंज के प्रतापपुर गांव में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वीपी सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई और वंहा पर उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। वंहा आये लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वीपी सिंह को पिछड़ों और दलितों का मसीहा बताया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह पिछड़े और दलितों के लिए सहारा थे। उन्होंने आजाद भारत में सामाजिक न्याय को कायम करने में एक अहम् भूमिका अदा की है। आज पिछड़े और दलितों को संगठित होने का समय आ गया है। कार्यक्रम के संयोजक श्रीराम यादव ने कहा कि विडंबना यह है कि अल्पसंख्यक देश में बहुसंख्यक पर राज करते हैं।

कार्यक्रम में आये पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कहा कि ये समयबंटने का नहीं, बल्की जुटने का है। हम जातिवादी नहीं है, जातिवाद के शिकार हैं। पूर्व मंत्री दलसिंगार यादव ने भी पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को गरीबों का मसीहा बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चन्द्रभूषण सिंह और मुख्य संयोजक श्रीराम यादव,  राहुलकांत यादव,  रोहताश कुंवर,  प्रो. राकेश गोतम,  श्रीराम मौर्य,  लक्ष्मी जायसवाल,  जफर कासिम जैसी कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहे । वही कार्यक्रम का संचालन मोतीराम यादव ने किया।

Spread the love