योगी सरकार सजग होते तो यह घटना नहीं होती- उमा भारती

योगी सरकार सजग होते तो यह घटना नहीं होती- उमा भारती

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ द्वारा की गई इंस्पेक्टर की हत्या और एक युवक की मौत पर कहा है कि अगर योगी सरकार सजग होती तो यह घटना नहीं होती. मुख्यमंत्री योगी को विचार करना ही होगा. इतनी बड़ी तादाद में लोग जुटे थे. रहस्यलोक बना लिया था. योगी जी को ध्यान रखना चाहिए. बहुत दुखद है और चिंताजनक है

उन्होंने कहा कि वह आगामी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. आने वाले डेढ़ साल राम और गंगा के लिए काम करेंगी, इसलिए वह 2019 में होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रही हैं.
हाल ही में खत्म हुए मध्य प्रदेश के चुनावों में एक बार फिर से ईवीएम पर उठ रहे है लेकिन एक बार चुनाव आयोग ने सभी दलों को बुलाया था और यह साबित करने को कहा था कि EVM में टेंपरिंग कैसे होती है, लेकिन लोग गए ही नहीं. EVM को लेकर जो सवाल उठ रहे रहे हैं, चुनाव आयोग को उन्हें दूर करना चाहिए. दुनिया में कई देश ऐसे हैं जो टेक्नोलॉजी में हमसे आगे हैं लेकिन वहां EVM से वोटिंग नहीं होती.

Spread the love