JLF is know as Jaipur Literature Festival. #JLF2020 starting on 23 January to 27 January in Jaipur the Pink city of India. Registration for speakers, volunteers, ticket, visitors, event, schedule, program, venues, jaipur tour related queries visit www.rajasthanevent.com
JLF 2020
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ( Jaipur Literature Festival) या जेएलएफ(JLF) हर साल की तरह इस साल भी जनवरी 2020 में आ रहा है. इस साहित्य के कुम्भ में देश विदेश की जनि मानी हस्तिया, चाहे वो फिल्म जगत की हो या साहित्य जगत की या किसी बड़े कॉर्पोरेट वर्ल्ड की आप को JLF में एक मंच पर मिलेंगे
History of JLF
JLF – Jaipur Literature Festival की सुरुवात जयपुर में 2006 में हुई थी समय के साथ साइन साहित्ये मंच में एक मेले का रूप ले लिया है यह दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त साहित्यिक उत्सव है। जिसके लिए इसे कई पुरुस्कार भी मिल चुके है|
जयपुर – गुलाबी नगरी में गुलाबी ठण्ड में आप इस उत्सव में शामिल हो सकते है. जयपुर के डिग्गी पैलेस होटल इस उत्सव का प्रमुख स्थान है,
JLF लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स
JLF Speakers
JLF – Jaipur Literature Festival के स्पीकर्स में जानी मानी देश विदेश की हस्तिया का नाम आता है जैसे की गुलज़ार , जावेद अख्तर , and प्रसून जोशी , शोभा दे , किरण देसाई , सलमान रुश्दी , किरण देसाई , सुकेतु मेहता , शशि देशपांडे , and विलियम डालरिम्पल . नोबेल -विनर्स J. M. कोएट्जी and ओरहन पामुक, शशि थरूर, दलाई लामा
JLF – Jaipur Literature Festival क्या है?
साहित्य का महा कुम्भ है, जिसको की जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है, यह पर प्रसिद्ध लोगो को सुन सकते है उनकी बुक्स के बारे में जान सकते है और उनके साथ आप सवाल जवाब का मौका भी मिल सकता है
JLF – Jaipur Literature Festival कब है
JLF जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 23 से 27 जनवरी 2020 को है. इसके लिये आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है,
JLF Registration
JLF Volunteers & Speakers: आप एक विज़िटर के रूप में या एक स्पीकर्स के रूप में अपने आप को दर्ज करा सकते है
JLF – Jaipur Literature Festival की तारीख
23 से 27 जनवरी 2020
JLF – Jaipur Literature Festival कैसे पहुंचे?
JLF 2020 के आयोजन स्थान तक पहुंचने के बहुत ही आसान तरीके है
जो की इस प्रकार है
अगर आप एयर पोर्ट से सीधे पहुंचना चाहते है तो आप को पहुंचने में आधे से एक घंटे का समय लगेगा, लेट होने का एक कारण ट्रैफिक भी हो सकता है , जल्फ के समय जयपुर सहर में सैलानियों का हुजूम भी जमा होता है तो आप अपने लिये गाड़ी पहले से बुक रखे अक्सर ऐसा होता है की लास्ट समय में बुकिंग कन्फर्म नहीं होती है.
अगर आप जयपुर रेलवे जन्शन भी आ रहे है तो तो भी आप को आप आधे से एक घंटे का समय लगेगा, देरी की वजह ट्रैफिक जाम भी हो सकता है. आप अपनी गाड़ी पहले से रिज़र्व रखे|
JLF – Jaipur Literature Festival कहा आयोजित होता है
होटल डिग्गी पैलेस, जयपुर, राजस्थान, शाम के समय म्यूजिकल शो और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते है आप उनका भी लुप्त उठा सकते है
और क्या ख़ास है JLF – Jaipur Literature Festival में
JLF – Jaipur Literature Festival के अलावा आप जयपुर भ्रमण कर सकते है जिसमे आप जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे की अल्बर्ट हॉल, बिरला मंदिर, हवा महल, सिटी पैलेस, गोविन्द देव जी मंदिर, जल महल, आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ किला, हाथी की सवारी का भी लुप्त उठा सकते है.
गुलाबी नगर के लोकल मार्किट का सैर करते हुए आप राजस्थान फ़ूड, साथ ही लोकल लोगो से मिल सकते है जिससे आप को राजस्थान की संस्कृति को और करीब से जानने का मौका मिलेगा.
आप की सहायता के लिये यह पर लोकल वेबसाइट का लिंक दिया जा रहा है आप उसकी मदद भी ले सकते है www.rajasthanevent.com