तेलंगाना में TRS की आंधी में कांग्रेस और बीजेपी की हार

तेलंगाना:प्रदेश में टीआरएस ने जोरदार वापसी की है। सभी सीटों 119 के रुझान आ चुके हैं। अभी तक के रुझानों के मुताबिक TRS 85 सीटों पर आगे है। ये आंकड़ा दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा है। तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए 60 सीटें चाहिए। तेलंगाना में कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी ने भी 03 सीट पर बढ़त बनाई हुई है। अन्य पार्टियों के 10 कैंडिडेट भी अपने-अपने सीटों पर आगे चल रहे हैं।

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवौसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा सीट से चुनाव जीत गए हैं।इससे तेलंगाना की पहली सीट AIMIM के खाते में गई है। चार मीनार सीट से भी AIMIM कैंडिडेट मुमताज अहमद खान 33 हजार वोट से चुनाव जीत गए हैं।

रुझानों से उत्साहित टीआरएस सांसद कविता ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि तेलंगाना की जनता उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने 2014 में उन्हें जो मौका दिया था उम्मीद है कि जनता उन्हें फिर से एक बार सत्ता में लाएगी।

बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 7 दिसंबर को वोट डाले गए थे। लोकतंत्र के इस पर्व में 73.20 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।