बसपा के बिना न राजस्थान और न ही मध्यप्रदेश

बसपा के बिना न राजस्थान और न ही मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधान सभा चुनाव में जंहा बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला तो अब इन दोनों राज्यों में बसपी के बिना सरकार नहीं बन सकती चुनाव नतीजों में इन दोनों राज्यों में कांग्रेस को राजस्थान में कुल 100 सीट पर जीत मिली है तो वंही मध्य प्रदेश में 114 सीटें ही जीत सकी मतलब राजस्थान में 1 सीत और मध्यप्रदेश में 2 सीट से बहुमत नहीं मीला।

इस स्थिति में देखा जाये तो बसपा का रोल किंग मकर का सबीत होगा। जिससे बसपा की सत्ता में अहमियत बढ़ गई है। इस चुनाव में बसपा न ही अपनी खोई हुई इज्जत वापस पाई बल्कि अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है।

 

Spread the love