Find Name by Nakshatra

Find Name by Nakshatra

अगर आप को अपने बच्चे का नाम रखना है,तो ये ये पता करे की उसका नक्षत्र कौनसा है आप का बच्चा किस नक्षत्र में पैदा हुआ है, और आप उसी नक्षत्र के अनुसार आप अपने बच्चे का नाम निचे दिए गए नक्षत्रो के हिसाब से रख सकते है। आप जानना कहते है की अभी कौनसा नक्षत्र चल रहा है ये ज़रूर देखे।

नक्षत्र के अनुसार बच्चे का नाम | Names based on your baby’s nakshatra

अश्विनी नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम आप इन अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है : चू, चे, चो, चू, ला, ला।

भरणी नक्षत्र नवजात शिशु के लिए, सबसे उपयुक्त नाम होगा जो निम्न अक्षरों से शुरू होता: लो, ले, लू, ली, ली।

अश्विनी नक्षत्र में जन्मे बच्चे खास माने जाते है अश्विनी नक्षत्र के अनुसार बच्चे का नाम इनसे सुरु हो सकता है: ए, आई, ए, ऐ, ई, यू, ई, ओओ, एई।

रोहिणी नक्षत्र जिसमे भगवान श्री कृष्णा का जन्म माना जाता है, तो यह एक यादगार होगा आप के लिये ओ, वा, वी, वू।

भरणी नक्षत्र में पैदा हुये शिशु का नाम आप कुछ इस प्रकार रख सकते है भरणी नक्षत्र में पैदा बालक का नाम इनसे शुरू होता है: वी, वो, का, की।

आर्द्र नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप आर्द्र नक्षत्रके तहत कू, घ, डा , छ, ना, झा, जा, अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

पुनर्वसु नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप पुनर्वसु नक्षत्रके तहत के, के, को, हा, हाय और हे अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

पुष्य नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप पुष्य नक्षत्रके तहत हू, हे, हो, दा अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

अश्लेषा नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप अश्लेषा नक्षत्रके तहत दी, डी, डु, डे, दो, मी, दा अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

माघ नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप माघ नक्षत्र के तहत म, मा, मे , मी, म्यू, मी अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र के तहत मो, ता, टा, ती, टी, तु अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र के तहत ते, ता, टा, प , पा, पी, पी, तो अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

हस्त नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप हस्त नक्षत्रके तहत पु, पू, श, शा, न, था अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

चित्रा नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप चित्रा नक्षत्र के तहत पे, पो, र , रा, री, री अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

स्वाति नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप स्वाति नक्षत्रके तहत रु, रू, रे, रो, त, ता अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

विशाख नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप विशाख नक्षत्र के तहत ती, टी, तु, ताई, टू, ते, टू अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

अनुराधा नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप अनुराधा नक्षत्रके तहत न , ना, नी, नी, नु, नू , ने, नै अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

ज्येष्ठ नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप ज्येष्ठ नक्षत्र के तहत नहीं, हां, या, यी, यी, यू अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

मूला नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप मूला नक्षत्र के तहत ये, यो, भ, भा, भी, भी, ब , बी, यू अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप पूर्वाषाढ़ नक्षत्रके तहत भु, भू, धा, फा, फ, डा, बु अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

उत्तराषाढ़ नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप उत्तराषाढ़ नक्षत्रके तहत भ, भो, ज ,जा, जी, जी, भा, बे, बो अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

श्रावण नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप श्रावण नक्षत्रके तहत खी, खू, खे, खो, जू, जे, जो, सो अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

धनिष्ठा नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप धनिष्ठा नक्षत्र के तहत गा गई गी गु गे अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

शताभिषा नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप शताभिषा नक्षत्र के तहत गो, स, सा, सी, सी, सी, सू, सू, गौ अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

पूर्व भाद्रपद में जन्मे शिशु का नाम। आप पूर्व भाद्रपदके तहत से सो दा डा दी डी ध धी अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप उत्तर भाद्रपद नक्षत्रके तहत दू, थ, झ , गण, जन, ना, दा, गी अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

रेवती नक्षत्र में जन्मे शिशु का नाम। आप रेवती नक्षत्र के तहत दी, डू, च, चा, ची, छी अक्षरों से शुरू होने नामो से रख सकते है।

See also 27 Nakshtra Names List.

Spread the love