मन पवित्र तो संपूर्ण जीवन पवित्र – Gurudev Gd Vashist

मन पवित्र तो संपूर्ण जीवन पवित्र

Man Pavitr To Sampoorn Jeevan Pavitr – Gurudev Gd Vashist

मार्कण्डेय पुराण में एक कथा आती है कि राम और लक्ष्मण वन में प्रवास कर रहे थे। मार्ग में एक स्थान पर लक्ष्मण का मन कुभाव से भर गया और मति भ्रष्ट हो गई। वे सोचने लगे- कैकेयी ने तो भैया राम को वनवास दिया है, मुझे नहीं। मैं राम की सेवा के लिए कष्ट क्यों उठाऊं? राम ने लक्ष्मण से कहा- इस स्थल की मिट्टी अच्छी दिखती है, थोड़ी बांध लेते हैं। लक्ष्मण ने एक पोटली बना ली। मार्ग में जब तक लक्ष्मण उस पोटली को लेकर चलते थे तब तक उनके मन में कुभाव बना रहता था। वहीं जैसे ही वे उस पोटली को नीचे रखते उनका मन राम-सीता के लिए ममता और भक्ति से भर जाता था।

लक्ष्मण ने इसका कारण भगवान श्री राम से पूछा। श्रीराम ने कारण बताते हुए कहा- भाई! तुम्हारे मन के इस परिवर्तन के लिए दोष तुम्हारा नहीं उस मिट्टी का प्रभाव है, जिसकी तुमने पोटली बांध रखी है। उन्होंने लक्ष्मण को बताया कि जिस भूमि पर जैसे काम किए जाते हैं उसके अच्छे बुरे परमाणु उस भूमिभाग में और वातावरण में भी छूट जाते हैं। जिस स्थान की मिट्टी इस पोटली में है, वहां पर सुंद और उपसुंद नामक दो राक्षसों का निवास था। उन्होंने कड़ी तपस्या कर ब्रह्मा जी को प्रसन्न करके अमरता का वरदान मांगा। ब्रह्मा जी ने उनकी मांग तो पूरी करनी चाही किन्तु कुछ नियन्त्रण के साथ।

उन दोनों भाइयो में बड़ा प्रेम था अत: उन्होंने कहा कि हमारी मृत्यु केवल आपसी विग्रह से ही होगी। ब्रह्माजी ने वर दे दिया । वरदान पाकर दोनों ने सोचा कि हम कभी आपस में झगड़ने वाले तो है नहीं अत: अमरता के अहंकार में देवों को सताना शुरु कर दिया। जब देवों ने ब्रह्मा जी का आश्रय लिया तो ब्रह्माजी ने तिलोत्तमा नाम की अप्सरा का सृजन करके उन असुरों के पास भेजा।

सुंद और उपसुंद ने इस सौन्दर्यवती अप्सरा को देखकर कामांध हो गए और अपनी अपनी कहने लगे तब तिलोत्तमा ने कहा कि मैं तो विजेता के साथ ही विवाह करुँगी, तब दोनों भाइयों ने विजेता बनने के लिए ऐसा घोर युद्ध किया कि दोनों की मृत्यु हो गई। वे दोनों असुर जिस स्थान पर झगड़ते हुए मरे थे, उसी स्थान की यह मिट्टी है। अत: यह मिट्टी द्वेष, तिरस्कार और वैर से भरी हुई है। 

Spread the love