अखिलेश यादव से सूबे के सरकार में इतना भय क्यों है?, प्रयागराज के छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोका

प्रयागराज के छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोका

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रयागराज में हो रहे एक छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोका गया। हम आप को बता दे की अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम जाना था। अखिलेश यादव ने कहा की एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है । सरकार के इस फैसले को समाजवादी पार्टी के लोग बहुत विरोध कर रहे है उनका मानना है सत्ता द्वारा मौलिक अधिकारों का हनन हैं। एक छात्र संघ कार्यक्रम से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की देश और प्रदेश की सरकार को इतना भय क्यों है? अधिकारियों को भेज एक पूर्व मुख्यमंत्री से अनैतिक व्यवहार करा रहे हैं मुख्यमंत्री।

अखिलेश यादव ने ट्विट कर बताया की “एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है!” इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा की ” बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया। पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे। छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है। ”

[ae-fb-embed url=’https://www.facebook.com/samajwadiparty/videos/2037209192982429/’ width=’500′]
Spread the love