मुंबई: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भले ही भाजपा के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हो, लेकिन बसपा के समर्थन से ही बीजेपी के प्रत्याशी ने मेयर चुनाव में जीत दर्ज कर पाई। यह मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर मेयर चुनाव का है जंहा भाजपा के बाबासाहेब वाकले 37 मतों के साथ अहमदनगर के मेयर निर्वाचित हुए।
महाराष्ट्र में 68 सदस्यीय नगर निकाय में से भाजपा के पास सिर्फ 14 सीटें थी, लेकिन राकांपा के 18, बसपा के चार और एक निर्दलीय पार्षद ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया। वहीं, शिवसेना 24 सीटों के साथ नगर निकाय में सबसे बड़ी पार्टी है।
राकांपा और बसपा के समर्थन से भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद प्रदेश की कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गई है। पार्टी इससे निपटने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है।