आजमगढ़ के लालगंज के एक युवती में कोरोना पॉजिटिव होने डर ,जनता कर्फ्यू से आज पूरा बाजार सन्नाटा

स्थानीय तहसील क्षेत्र के सरावां गांव निवासी एक युवती वाराणसी में रहकर बीटीसी कर रही है। 15 दिन पूर्व कालेज का टूर राजस्थान गया था। एक सप्ताह पूर्व वह वहां से लौटी और सर्दी, बुखार होने पर वह घर रह रही थी। शनिवार को अचानक तबीयत खराब हुई और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उसके नाक से ब्लड आने लगा तो परिजन परेशान हो गए। परिजन आनन-फानन उसे सीएचसी लालगंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा किये गए आवाहन “जनता कर्फ्यू ” को लालगंज की जनता ने समर्थन किया और आज पुरे दिन को भी आदमी बाजार में नहीं दिखा। सभी दुकाने बंद और सभी रोड पर एक भी व्यक्ति नहीं दिखा।

आजमगढ़ के सभी जनता ने प्रधानमंत्री के बातो माना और पुरे अच्छे तरीके से पालन भी किया। गावो में लोगो ने तालिया और थालिया बजा कर सबका धन्यबाद भी कहा।