ज्योतिरादित्य बोले, सिंधिया परिवार से सीखे भाजपा कि कैसे मंदिर बनाते हैं

ज्योतिरादित्य बोले, सिंधिया परिवार से सीखे भाजपा कि कैसे मंदिर बनाते हैं

राजस्थान: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि राजनीति में धर्म और जाति होनी चाहिए। किसी व्यक्ति का धर्म उसका व्यक्तिगत मामला है। उन्होंने कहा कि भाजपा को शोर मचाने की और यह कहने की आदत है कि ‘कसम गीता की, मंदिर वहीं बनाएंगे’ पर तारीख नहीं बताएंगे।
उन्होंने कहा कि यह भाजपा की असलियत है। यदि वह यह सीखना चाहते हैं कि मंदिर निर्माण कैसे होता है तो उन्हें इसे सिंधिया परिवार से सीखना चाहिए, जिसने राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेष में 60 से ज्यादा मंदिर बनवाए, लेकिन इससे समुदायों के बीच कोई समस्या नहीं आई।

उन्होंने कहा कि यदि पांचों राज्यों में चुनाव को लेकर हमारी प्रक्रिया देखी जाए तो कांग्रेस इस बात पर पूरी तरह स्पष्ट है कि हमारे सिद्धांत क्या हैं। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य शांति का वातावरण तैयार करना है। भाजपा द्वारा तैयार किया गया असहिष्णुता का माहौल हम ही समाप्त करेंगे।

Spread the love