मध्य प्रदेश 74.62 फीसदी वोटिंग के साथ टूटा रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश 74.62 फीसदी वोटिंग के साथ टूटा रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश:प्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटों पर मतदान आखरी चरण है।जंहा 227 सीटों पर मतदान सुबह आठ से शाम 6 बजे तक हुआ तो वंही नक्सल प्रभावित इलाकों की तीन सीटों पर मतदान 3 बजे ही खत्म हो गया। मध्यप्रदेश के बैहर, लांजी और परसवाड़ा सीट पर मतदान का समय सुबह सात से लेकर दोपहर तीन बजे तक ही था। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 2907 उम्मीदवार मैदान में थे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 1.80 लाख सुरक्षाकर्मियों ने जिम्मेदारी संभाली।

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव ने बताया कि राज्य के विधानसभा चुनाव में साम छह बजे तक 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शाम पांच बजे तक ही खत्म होना था लेकिन लाइन में लगे लोग वोटिंग कर रहे थे। उज्जैन – 69% भोपाल- 58% इंदौर – 63.7% रीवा-62% बैतूल- 69% गुना-65% होशंगाबाद – 70% तो वंही नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट में 75 फीसदी वोटिंग हुई।

Spread the love