मायावती ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम नोट नहीं बल्कि नौकरी देंगे

बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर रैली में कहां की अगर हमारी सरकार बनी तो हम नोट नहीं बल्कि नौकरी देंगे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि 10% आरक्षण से सवर्णों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. आरक्षण के नाम पर उन्हें ठगा गया है . केंद्र की सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी हटाना होगा.

हम आप को बता दे की बसपा सुप्रीमो ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया है. ईवीएम में गड़बड़ी नहीं कराई तो नतीजे गठबंधन के पक्ष में ही होंगे. उन्होंने भाजपा व कांग्रेस के घोषणा पत्र को हवा हवाई बताया.

सहारनपुर में हुए रैली में बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो सुश्री मायावती जी ने कांग्रेस और सुबे के भाजपा सरकार को निशाना बनाया और कहां कि दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं दोनों ई डी और सीबीआई का दुरुपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं.