NDA को मिले प्रधानमंत्री पद के तीन दावेदार, खतरे में पड़ी है मोदी की कुर्सी

NDA को मिले प्रधानमंत्री पद के तीन दावेदार, खतरे में पड़ी है मोदी की कुर्सी

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में अब कुछ हफ्तों का ही समय बचा है इसी बीच चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तानाशाही को लेकर एनडीए के भीतर तरह-तरह के सवाल उठाने लगे है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए सरकार के भीतर भी पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के विकल्‍प को लेकर बहस शुरू हो गई है। हाल ही में एनडीए गठबंधन की शिवसेना ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पीएम पद के योग्‍य बताया है तो वहीं कई हिंदूवादी संगठन यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को पीएम बनाने की मांग कर रहे हैं। देखा जा रहा है की धीरे – धीरे एनडीए खेमे में भी सूट – बूट पहन कर प्रधानमंत्री नामक दूल्हे तैयार हो रहे है। अब तक बीजेपी ये कह कर विपक्ष का मजाक उड़ाती थी की उनके पास दुल्हे बहुत है। लेकिन चुनाव आते ही एनडीए खेमे में भी ये संख्या बढती जा रही है।

इतना ही नहीं कुछ लोग पीयूष गोयल के हाल में किये गए कार्यो के आधार पे, उनका नाम भी पीएम पद के लिए सबसे अच्छा मान रहे है। हालांकि, चुनाव से पहले एसे हालतों को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अभी नरेन्द्र मोदी का ही नाम लिया है। लेकिन जैसे – जैसे बीजेपी के पुराने और वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे है और उनके पुराने सहयोगी दल उनका साथ छोड़ रही है इससे पता चलता है की NDA के भीतर सब कुछ सही नहीं चल रहा है। यही कारण है की NDA खेमा नया प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार ढूढ़ना शुरू कर दिया है ।

Spread the love