सियासी दलों ने करोड़पति और दबंगों को टिकट थमाया

तेलंगाना:चुनावी राजनीति में स्वच्छता लाने की बात हर राजनीतिक मंच से कही जाती रही है। लेकिन जब चुनाव जीतने की बात आती है तो हर राजनीतिक दल करोड़पति और अपराधीयों पर ही अपना भरोसा जताता है। तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है चुनाव के लिए उतरे 1821 उम्मीदवारों में से 1777 उम्मीदवारों के हलफनामे के अध्ययन के बाद एडीआर-इलेक्शन वॉच ने पाया है कि सभी दलों ने पैसे वालों और दबंग लोगों को ही टिकट थमाया है। रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगूदेशम पार्टी के 92 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस के 90 फीसदी, कांग्रेस के 80 और भाजपा के 73 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं।

उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड की बात करें तो 1777 उम्मीदवारों में से 21 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 13 फीसदी पर गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। गंभीर अपराध में हत्या, अपहरण, लूटपाट और महिलाओं के साथ किये गए घिनोने अपराध शामिल हैं।