अयोध्या में राम मंदिर पर राजा भैया ने दिया बड़ा बयान

अयोध्या में राम मंदिर पर राजा भैया ने बड़ा बयान

प्रतापगढ़ : अयोध्या में राम मंदिर को लेकर धर्मसभा के बीच यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राम मंदिर मुद्दे पर भाजपा को अपनी राय साफ करनी चाहिए। राजा भैया ने बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि राम मंदिर के मुद्दे पर पार्टियां बंद कमरे में कुछ और जनता के सामने कुछ और कर रही है।

जैसा की पता चला है कि राजनीति में 25 साल पूरे होने पर आगामी 30 नवम्बर को लखनऊ के रमाबाई मैदान में राजा भैया पार्टी की औपचारिक घोषणा करने वाले हैं और राजा भैया की पार्टी मूलभूत मुद्दों के अतिरिक्त एससी एसटी और पदोन्नति में आरक्षण का विरोध करेगी। पिछले शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान राजा भैया ने कहा कि उनकी पार्टी अफसरशाहों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करेगी और हत्या और दुर्घटना में सभी जाति और वर्गों को मुआवजा देने की मांग करेगी। राजा भैया ने कहा कि उनकी पार्टी सीमा पर तैनात सेना और अर्धसैनिक के शहीदों को समान रूप से एक करोड़ रुपये देगी।

वहीं राम मंदिर मुद्दे पर राजा भैया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक इंतज़ार करना चाहिए या सर्व सम्मति से ही मंदिर का निर्माण होना चाहिए।

Spread the love