नोटबंदी में हुई थी पति की मौत, मदद के लिए आगे आए लोग

नोटबंदी में हुई थी पति की मौत, मदद के लिए आगे आए लोग

नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार कई बार क्रेडिट लेती रहती है लेकिन नोटबंदी में मरे लोगों के परिवारों का क्या हुआ इसे लेकर सरकार गंभीर नहीं है। एक तरफ कई ऐसे नेता हैं जो किसी का उपहास करने में पीछे नहीं हटते हैं दूसरी तरफ दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो मदद करने के लिए सबसे आगे रहते हैं। नोटबंदी के दौरान वीना देवी के पति सतीश कुमार की मौत तब हो गई थी जब वे पुराने नोट बदलने के लिए लाइन में खड़े थे।

पति की मौत के बाद कैसे वीना देवी अकेली किराये के मकान में रहती हैं और संघर्ष कर रही हैं। वीना देवी को विधवा पेंशन भी नहीं मिलती थी। वीना देवी के कोई बच्चे भी नहीं हैं वीना देवी ने बताया कि कई बार पेंशन आफ़िस दौड़ लगाने के बाद भी उनको विधवा पेंशन नहीं मिली। मदद के नाम पर उस वक्त सरकार से सिर्फ 30000 हज़ार रुपये मिले थे और कांग्रेस ने 50000 रुपये दिए थे। न उस वक्त कोई मंत्री मिलने आया था न ही सत्ता पार्टी का कोई नेता। वीना देवी ने यह भी बताया कि कैसे अपने भाई की मदद से वे अपना गुजारा कर रही हैं और मकान मालिक वीना देवी से कोई किराया भी नहीं ले रहा था।

इस रिपोर्ट के बाद वीना देवी की मदद करने के लिए कई लोग सामने आए हैं। वीना देवी की पेंशन भी सेंक्शन हो गई है। तो वंही देश के बाहर से भी लोग वीना देवी की मदद करने के लिए आगे आए हैं। सऊदी अरब में रहने वाले भारतीय नागरिक मुजीब सिद्दीक ने वीना देवी को हर महीने मदद करने के लिए वादा किया है। दिल्ली के अंदर भी कुछ लोग वीना देवी से मिलने आए थे। मदद मिलने के बाद वीना देवी काफी खुश हैं और जिन लोगों ने मदद की है उन्हें धन्यवाद भी दिया।

Spread the love