“बिहार में बहार है, गोलियो की बौछार है” : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि “लो जी, अररिया में भी एक व्यवसायी की हत्या हो गई। राज्य सरकार को लोगों की कराह और अपराधियों की एके -47 की तड़तड़ाहट सुनाई नहीं दे रही।”

वहीं, इससे पहले बीजेपी के बागी सांसद कीर्ति आजाद ने बिहार सरकार को जमकर कोसा।अलग-अलग ट्वीट कर आरोप लगाया कि अपराधियों की लहर है, व्यापारियों पर कहर है।

पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध का बोलबाला है। विकास के नाम पर जनता को झांसा दिया जा रहा है। वह राज्य सरकार के खिलाफ अगले माह से राज्यव्यापी अभियान चलाएंगे।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के वैशाली में एक और व्यवसायी की गोली मारकर हत्या पर राज्य सरकार पर निशाना साधा। कविता रचकर आरोप लगाया कि बिहार में बहार है, गोलियो की बौछार है।

यह भी आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था आईसीयू में है। अपराधियों ने व्यवस्था को ठेंगे पर रखा है। डिप्टी सीएम अपराधियों के आगे हाथ-पांव जोड़ रहे हैं। राज्य सरकार ने राजधर्म नागपुर में गिरवी रख दिया है।

Spread the love