Masik Durga Ashtami Vrat Date 2024, Masik Durga Ashtami Puja Vidhi Importance and History in Hindi

Know about masik durga ashtami Vrat dates and masik durga ashtami vrat vidhi importance in Hindi. मासिक अष्टमी व दुर्गा अष्टमी 2024 महत्त्व, पूजा विधि व इतिहास।

वैसे तो नवरात्रि के आठवें दिन को दुर्गा अष्टमी कहते है और इस दिन माँ दुर्गा की पूजा होती है। दुर्गा अष्टमी का दिन बहुत ही सबसे शुभ दिन माना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार में दुर्गा अष्टमी को मासिक दुर्गा अष्टमी या मास दुर्गा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है।
दुर्गाष्टमी का व्रत नवरात्री के अलावा हर महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भी रखा सकता है। शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी भी कहा जाता है। माँ दुर्गा के भक्त उनको खुश रखने और मनोवांछित फल को प्राप्त करने और दुःखो का निवारण करने के लिए हर महीने दुर्गा अष्टमी का व्रत रखते है और पूजा करते है।

मासिक अष्टमी व्रत लिस्ट – Masik Durga Ashtami 2024

इस वर्ष कौनसी कौनसी तारीख को मासिक दुर्गा अष्टमी पढ़ रही है। तारीखों के साथ उनके पूजा की विधि का बारे में बताया गया है। 2024 में होने वाली मासिक दुर्गा अष्टमी की तारीख और तिथि (Masik Durga Ashtami 2022 date and time).

जनवरी मासिक दुर्गाष्टमीजनवरी 18, 2024, बृहस्पतिवार
फरवरी मासिक दुर्गाष्टमीफरवरी 17, 2024, शनिवार
मार्च मासिक दुर्गाष्टमीमार्च 17, 2024, रविवार
अप्रैल चैत्र दुर्गाष्टमीअप्रैल 16, 2024, मंगलवार
मई माह की दुर्गाष्टमीमई 15, 2024, बुधवार
जून मासिक दुर्गाष्टमीजून 14, 2024, शुक्रवार
जुलाई मासिक दुर्गाष्टमीजुलाई 14, 2024, रविवार
अगस्त मासिक दुर्गाष्टमीअगस्त 13, 2024, मंगलवार
सितंबर मासिक दुर्गाष्टमीसितम्बर 11, 2024, बुधवार
अक्टूबर दुर्गा अष्टमीअक्टूबर 11, 2024, शुक्रवार
नवंबर मासिक दुर्गाष्टमीनवम्बर 9, 2024, शनिवार
दिसंबर मासिक दुर्गाष्टमीदिसम्बर 8, 2024, रविवार