Rajyog in Kundli – जिन लोगो के जीवन राज योग नहीं होता उनको बहुत संघर्ष करना होता है। कुंडली में राज योग वाले – लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनका जीवन मजे में चल रहा होता है उनको किसी चीज की फ़िक्र नहीं होती है राज योग लिखा होता है ऐसे लोगो की कुंडली में। राज योग आप की जन्म कुंडली में ये वही चीज होती है जिससे लोगो की पूरी जिंदगी धन-संपत्ति, काम-धंधा, बिज़नेस, शासन, पावर और ऐशो-आराम से गुजरती है। धनवान, नेता, बिज़नेस वाले लोग जो बहुत कम समय जीवन के सभी सुख और संसाधन हासिल कर लेते है ये लोग राजयोग के साथ पैदा हुए हैं। आप अपनी जन्म कुंडली यहाँ से प्राप्त कर सकते है। Rajyog in Kundli in Hindi, Kundali Ke Rajyog

Rajyog in Kundli in Hindi

राज योग वाले लोगों के जीवन में धन, सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती और वे जिस भी क्षेत्र में कदम रखते हैं, सफलता उनके कदम चूमती है। कुंडली में राज योग जिनके होता है उनका व्‍यक्‍त‍ित्‍व बहुत प्रभावशाली होता है और ऐसे दुनिया में बहुत ख्याति प्राप्त करते हैं।

कुंडली मिलान जाने आप का अपने जीवनसाथी के साथ मेल कैसा रहेगा है।

राज योग के अलग अलग प्रकार होते है

  1. नीचभंग राजयोग
  2. गजकेसरी योग
  3. बुधादित्य योग
  4. रूचक योग
  5. भद्र योग
  6. हंस योग
  7. मालव्य योग
  8. शश योग
  9. विपरीत योग
  10. सुनफा योग
  11. अनफा योग
  12. दुरूधरा योग
  13. वेशि योग
  14. वासी योग
  15. उभयचरी योग
  16. त्रिकोन योग
  17. धन योग
  18. चन्द्र मंगल
Spread the love