panipat-movie-song-sapna-hai-sach-hai-hindi-lyrics

Sapna Hai Sach Hai Lyrics in Hindi

सपना है सच है

Sapna Hai Sach Hai Lyrics in Hindi of panipath movie  latest song

 

सपना है सच है कि जादू है या जाने क्या है
बहता समय एक पल को यहीं थम गया है

लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था

कितने दिन था ये मंतर सा
जीना हर पल था दूभर सा
कल जीवन था सूना सूना
सुख का बादल अब है बरसा

जैसे पंछी अंबर पाए
जैसे नदिया सागर पाए
ऐसे मैने तुमको पाया
जैसे राधा गिरधर पाए

लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था

जागी आशा कब की सोई
तुम हो मैं हूँ, और ना कोई
दूर कहीं पर अपना हो घर
सोचूँ मैं ये खोई खोई

कहने को जो मेरा मन है
अब वो तेरा सिंघासन
तेरा पहरा इन साँसों पर
तेरी जोगन ये धड़कन है

लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था

Panipat movie song

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *