कैसे होता है महिलाओ में स्तन कैंसर (Breast Cancer), कैसे पहचाने इसके लक्षण (Symptoms in Hindi)

Breast Cancer Symptoms in Hindi

 

कैसे होता है स्तन कैंसर (How Breast Cancer Occurs in hindi): स्तन कैंसर (Breast Cancer) के बारे में जानने के लिए शरीर रचना के बारे में जानना बहुत जरूरी है।  स्तन शरीर का एक अहम अंग है।  स्तन का मुख्य कार्य अपने दुग्ध उत्पादक ऊतकों (टिश्यू) के माध्यम से दूध (Breast Milk) बनाना है।  ये ब्रेस्ट टिश्यू (Breast tissues) सूक्ष्म वाहिनियों  के जरिये निप्पल (nippl) से जुड़े होते हैं।  इसके अलावा इनके चारों ओर कुछ अन्य टिश्यू, फाइब्रस मैटेरियल, फैट, नाड़ियां, रक्त वाहिनिया  और कुछ लिम्फोटिक  चैनल होते हैं, जो स्तन की संरचना को पूरा करते हैं।  यहां यह जानना महत्वपूर्ण है कि ज्यादातर स्तन कैंसर डक्ट में छोटे कैल्शिफिकेशन (सख्त कण) के जमने से या स्तन के टिश्यू में छोटी गांठ (Lump in Breast) के रूप में बनते हैं और फिर बढ़कर कैंसर में ढलने लगते हैं।  इसका प्रसार लिंफोटिक चैनल या रक्त प्रवाह के जरिये अन्य अंगों की ओर हो सकता है।

ये भी पढ़े : तम्बाकू खाने से होने वाली बीमारियां और स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभाव

स्तन कैंसर  या ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, जानें कैसे करें ब्रेस्ट कैंसर की पहचान (Breast Cancer Symptoms in Hindi)

क.  किसी स्तन में या बाहों के नीचे गांठ।

ख.  स्तन से साफ या खून जैसे द्रव का बहना।

ग.  स्तन के टिश्यू या त्वचा का ज्यादा समय तक सख्त बने रहना

घ. स्तन या निप्पल की त्वचा पर कुछ अलग दिखना या अनुभव होना (डिंपल दिखना, जलन होना, लकीरें दिखना या सिकुड़न अनुभव होना)

.  स्तन का कोई हिस्सा बाकी हिस्सों से अलग दिखाई देना।

छ.  स्तन की त्वचा के नीचे कहीं सख्त अनुभव होना।

उम्र : 50 साल से ज्यादा की उम्र की महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है।

समुदाय : कोकेशियान (मूलत: यूरोप के और पश्चिमी एशिया व भारत के कुछ हिस्सों के गोरे लोग) और यहूदी महिलाओं में अफ्रीकी-अमेरिकी महिलाओं की तुलना में स्तन कैंसर की आशंका ज्यादा रहती है।

हार्मोन : स्त्री हार्मोन एस्ट्रोजन का ज्यादा स्राव स्तन कैंसर होने की आशंका बढ़ा देता है।  गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करने वाली और मीनोपॉज के बाद हार्मोन रिप्लेसमेंट कराने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

स्त्री जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पड़ाव (Cancer Facts for Women | Most Common Cancers in Women) : जिन महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़े विभिन्न पड़ाव में कुछ असामान्य बात रही हो, उन्हें स्तन कैंसर को लेकर सतर्क रहना चाहिए।  इनमें कुछ मुख्य पड़ाव हैं, जैसे 12 साल से कम उम्र में मासिक धर्म शुरू होना, 30 साल की उम्र के बाद गर्भ धारण करना, 55 की उम्र के बाद मीनोपॉज होना और मासिक धर्म का चक्र 26 दिन से कम या 29 दिन से ज्यादा का होना।

मोटापा: मोटापा और शराब का सेवन भी महिलाओं में स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ा देता है।

 

 

 

..

Spread the love