अन्ना हजारे ने बीजेपी पर लगाया आरोप कहा, बीजेपी ने 2014 में मेरा इस्तेमाल किया था

अन्ना हजारे ने बीजेपी पर लगाया आरोप कहा, बीजेपी ने 2014 में मेरा इस्तेमाल किया था

सोमवार को समाजसेवी अन्ना हजारे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मेरा इस्तेमाल किया था। अन्ना हजारे ने कहा कि ‘हां, बीजेपी ने 2014 में मेरा इस्तेमाल किया था। यह सभी को पता है कि लोकपाल को लेकर मेरी लड़ाई ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने में कैसे मदद की। अब मेरे मन में इनके लिए कोई इज्जत नहीं बची है।’ बता दें कि अन्ना हजारे राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार से अपनी मांगें मनवाने को लेकर बीते 6 दिनों से अपने गांव रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

हम आप को बता दे की पिछले पांच दिन से अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को आगाह किया कि अगर केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो वह अपना पद्म भूषण लौटा देंगे। इससे पहले दिन में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना हजारे के समर्थन में आगे आई और उनसे आग्रह किया कि वह समाजवादी कार्यकर्ता जयप्रकाश नारायण की तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करें।

हजारे ने केंद्र में लोकपाल और महाराष्ट्र में लोकायुक्त की तत्काल नियुक्ति और किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए बुधवार को अहमदनगर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में अनशन शुरू किया था। हजारे ने रविवार को कहा, ‘अगर यह सरकार अगले कुछ दिनों में देश से किए अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो, मैं अपना पद्म भूषण लौटा दूंगा। मोदी सरकार ने लोगों के विश्वास को तोड़ा है।’