भारतीय रेलवे 1 जून से प्रतिदिन 200 ट्रेनें चलाएंगी , ऐसे होंगी टिकट बुकिंग

Indian Railways will run 200 trains daily from June 1, ticket booking will be like this

भारत में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अलावा 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी रेलवे ने ट्वीट कर दी है। अपने ऑफिसियल ट्विटर हेंडल से  रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि, इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. ट्रेनों की सूचना जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। 

भारतीय रेलवे ने श्रमिकों से धैर्य रखने के लिए कहा। इसके अलावा रेलवे ने कहा की ” भारतीय रेल द्वारा निरंतर श्रमिक ट्रेनों का परिचालन जारी है: अब तक कुल 1600 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 21.5 लाख श्रमिकों को उनके स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है। श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है।”

Spread the love