राहुल गांधी ने अमित शाह को बताया ‘हत्या का आरोपी’, इस पर अमित शाह ने दिया ये जबाब

राहुल गांधी ने अमित शाह को बताया 'हत्या का आरोपी'

हम आप को बता दे को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अमित शाह (Amit Shah) पर करारा प्रहार करते हुए उन्हें ‘हत्या का आरोपी’ कहा, वहीं भाजपा (BJP) अध्यक्ष ने इसे सिरे से खारिज करते हुए उनके (राहुल के) ‘कानूनी ज्ञान’ पर सवाल उठाए.  मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर ‘चौकीदार चोर है’ का नारा देते हुए जनता से वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राफेल लड़ाकू विमान का निर्माण भारत में किया जायेगा. भाजपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘हत्या का आरोपी भाजपा प्रमुख अमित शाह. वाह, क्या शान है!’

इतना ही नहीं हम आप को बता दे की गांधी की इस टिप्पणी पर शाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘चलो मैं आपको फैसले का सार बताता हूं. मुझ पर झूठा मामला लगाया गया और अदालत ने पहले ही आदेश पारित कर दिया है कि यह राजनीति से प्रेरित आरोप थे और कोई सबूत नहीं थे. मैं राहुल गांधी के कानूनी ज्ञान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.’ बता दें, साल 2014 में एक विशेष अदालत ने सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामलों में शाह को बरी कर दिया था. अदालत ने कहा था कि उनके खिलाफ ‘कोई मामला’ नहीं बनता और उन्हें ‘राजनीतिक वजहों’ से फंसाया गया था.

दरअसल राहुल गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सीहोरा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे. जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधि शाखा के अध्यक्ष विवेक तन्खा उम्मीदवार हैं. राहुल ने नारे की पृष्ठभूमि में जाते हुए कहा, ‘ये जो नारा चला है. ये जो नारा बड़ा प्यारा है. चौकीदार…’ जनता आवाज देती है ‘… चोर है’ …. मैं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल पहले भाषण कर रहा था. वहां कोने में दो-तीन लड़के खड़े मेरा भाषण सुन रहे थे. मैंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपने आपको चौकीदार बोला है और उन लड़कों ने एक दम कहा ‘चौकीदार…’ आगे आमसभा में जनता ने आवाज दी ‘…. चोर है.’ उन्होंने कहा कि वहां से यह नारा चालू हुआ. छत्तीसगढ़ के दो युवाओं ने यह नारा दिया.

जैसा की आप जानते है की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘हत्या आरोपी’ कहते हुए राहुल ने कहा, ‘जय शाह (अमित शाह के बेटे) ने 50 हजार रुपये के तीन माह में 80 करोड़ रुपये बना दिये और प्रधानमंत्री युवाओं से कहते हैं कि पकोड़ा बनाओ. उन्होंने सवाल किया, ‘…हमारे युवा राफेल क्यों नहीं बना सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आप याद रखिये. मैं कह रहा हूं यहां से. राफेल हवाई जहाज को हिन्दुस्तान का युवा बनायेगा. राफेल हवाई जहाज के कांट्रेक्ट का फायदा हिन्दुस्तान को मिलेगा, फ्रांस को नहीं मिलेगा. कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी.’

Spread the love