करारी हार के बाद रोने लगी बीजेपी की ये दिग्गज नेत्री, महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुकी थी

करारी हार के बाद रोने लगी बीजेपी की ये दिग्गज नेत्री

भाजपा को महाराष्ट्र में लगा बड़ा झटका । परली विधानसभा चुनाव क्षेत्र से पंकजा मुंडे चुनाव हार गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से करीब 30 हजार वोट से हार गई हैं। देवेंद्र फड़नवीस की सरकार में मंत्री पंकजा अपने पिता की विरासत को संभाल रही हैं। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है, गोपीनाथ मुंडे के गढ़ को बचाए रखने की।

हम आप को बता दे की पंकजा को राजनीति अपनी पिता से विरासत में मिली है। पंकजा के पिता गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता थे। वे महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। पंकजा अपना पहला चुनाव साल 2009 में परली विधानसभा से लड़ा था। इसके बाद साल 2014 में अपने पिता की पुनः संघर्ष यात्रा में अहम भूमिका निभाई थी। साल 2014 में उन्‍हें कैबिनेट मंत्री तक का पद मिला। पंकजा की बहन प्रीतम मुंडे सांसद हैं।

Spread the love