रश्मि रोबोट ( Rashmi humanoid Robot )
हुमनोइड एक रोबोट के प्रकार को कहते हैं जो देखने में मनुष्य के जैसे होते हैं और उनके कुछ काम और व्यवहार भी मनुष्य के जैसे ही होते हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( Artificial intelligence ) डालकर रोबोट को इंसानों की तरह बनाने की कोशिश की गई है। रोबोट सोफिया पूरी दुनिया की पहली हुमनोइड रोबोट है।
क्या आप जानते है कि AI(artificial intelligence) क्या है ?
जानेRole of a Data ScientistऔरMachine Learningके बारे में
हम आप को बता दे की रोबोट सोफिया की तर्ज पर भारत में भी इंसान जैसी दिखने वाली मशीन बनाई जा रही है। इसे रश्मि नाम दिया गया है। जिसे बनाने में जुटे 38 साल के रंजीत श्रीवास्तव का दावा है कि रश्मि दुनिया की पहली हिंदी बोलने वाली रोबोट है। इसके अलावा रश्मि मराठी, भोजपुरी और फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोल सकती है। हम आप बता दे की रश्मि को बनाने में 50 हजार रुपए का खर्च आया।

आप जानकर खुशी होगी की रश्मि भी सोफिया की तरह अपनी भावनाएं न सिर्फ व्यक्त कर पाएगी, बल्कि लोगों के चेहरे को पहचान पाएगी। सोफिया को 2015 में हॉन्ग कॉन्ग की हैनसन रोबोटिक्स लिमिटेड ने बनाया था। सोफिया को 2017 में सऊदी अरब की नागरिकता भी मिल चुकी है।